डोनाल्ड ट्रम्प ने मेरा आंगन तहस-नहस किया: एलिजाबेथ

ब्रिटेनकी महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने मजाक के तौर पर कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के हेलीकॉप्टरों ने बकिंघम पैलेस के आंगन को तहस-नहस कर दिया

Update: 2019-08-25 12:54 GMT

लंदन  । ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने मजाक के तौर पर कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के हेलीकॉप्टरों ने बकिंघम पैलेस के आंगन को तहस-नहस कर दिया है। 

संडे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक  ट्रम्प ने जून में ब्रिटेन का दौरा किया था। अमेरिकी राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर उस दौरान दिन में दो बार बकिंघम पैलेस के आंगन में उतरा करते थे, जिसके कारण वहां उसके गहरे निशान पड़ गए थे। 

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मारिसन के नजदीकी सूत्रों के मुताबिक महारानी एलिजाबेथ ने उनसे कहा, “ आइए और मेरा आंगन देखिए, वह तहस-नहस हो चुका है।” 

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति का ब्रिटेन दौरा काफी विवादास्पद रहा था और हजारों लोगों ने उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। 

ब्रिटेन में महलों के आंगन को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है, जिसके रख-रखाव का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाता है। 

Full View

 

Tags:    

Similar News