हसन रूहानी से बिना पूर्व शर्त मिलने को तैयार हैं डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी से किसी भी समय बिना पूर्वशर्त मिलने की पेशकश की;

Update: 2018-07-31 11:18 GMT

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी से किसी भी समय बिना पूर्वशर्त मिलने की पेशकश की।

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में इटली के प्रधानमंत्री गिउसेपे कोन्टे के साथ संवाददाता सम्मेलन में कहा, "यदि वे मिलना चाहते हैं तो हम मिलेंगे। हम किसी से भी मुलाकात करूंगा क्योंकि मैं बातचीत में विश्वास करता हूं।"

ट्रंप ने कहा कि ईरान के साथ बातचीत के लिए कोई पूर्वशर्त नहीं है।

मई में ईरान परमाणु समझौते से अमेरिका के बाहर होने के बाद दोनों देशों के बीच संबंध बिगड़ गए थे। हालांकि, इस समझौते पर अन्य साझेदारों रूस, चीन, ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी समझौते को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News