डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पूर्व वकील माइकल कोहेन को 'चूहा' कहा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर अपने पूर्व निजी वकील माइकल कोहेन को चूहा कहा;
वाशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर अपने पूर्व निजी वकील माइकल कोहेन को चूहा कहा। कोहेन को राष्ट्रपति चुनाव में रूस की कथित दखल संबंधी जांच सहित कई मामलों में तीन साल जेल की सजा सुनाई गई है।
ट्रंप ने रविवार को ट्वीट कर कहा, "एफबीआई द्वारा कुछ ऐसा किए जाने के बाद जिसके बारे में कभी न सोचा गया था और कभी न सुना गया था माइकल कोहेन सिर्फ चूहे बनकर रह गए।"
Remember, Michael Cohen only became a “Rat” after the FBI did something which was absolutely unthinkable & unheard of until the Witch Hunt was illegally started. They BROKE INTO AN ATTORNEY’S OFFICE! Why didn’t they break into the DNC to get the Server, or Crooked’s office?
'रैट' शब्द का इस्तेमाल पारंपरिक तौर पर संगठित अपराध में किया जाता है, किसी ऐसे शख्स के बारे में जिसने प्रशासन के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार कर लिया हो और कानून प्रवर्तन अधिकारियों को संगठन के बारे में अंदरूनी जानकारी दी हो।
ट्रंप ने आगे ट्वीट कर कहा, "वे अटॉर्नी ऑफिस में घुसे। उन्होंने सर्वर का पता लगाने के लिए डीएनसी में हल्ला क्यों नहीं बोला या 'क्रूक्ड' के ऑफिस में धावा क्यों नहीं बोला।"
डीएनसी का मतलब डेमोक्रेटिक नेशनल कमिटी और 'क्रूक्ड' का मतलब हिलेरी क्लिंटन से हैं, जिन्हें ट्रंप 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार के दौरान से इसी नाम से संबोधित किया करते थे।