वियतनाम में एपेक सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार को वियतनाम पहुंच गए;
डा नांग। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार को वियतनाम पहुंच गए। सीएनएन के मुताबिक, ट्रंप ने एपेक सम्मेलन में क्षेत्रीय नेताओं के समक्ष अपने संबोधन में एपेक देशों की सराहना की।
उन्होंने कहा, "अमेरिका इस संगठन के सदस्य देशों का गौरवान्वित सदस्य है।" ट्रंप ने कहा, "हम लंबे समय से भारतीय प्रशांत क्षेत्र में दोस्त और साझेदार रहे हैं।"
उन्होंने वियतनाम युद्ध (1955-1975) के खूनी इतिहास का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा, "आज हम दुश्मन नहीं है बल्कि दोस्त हैं।"
इससे पहल वह चीन की तीन दिवसीय यात्रा के बाद सुबह वियतनाम के लिए रवाना हुए थे। सीएनएन के मुताबिक, ट्रंप ने कहा, "मैं हमेशा अमेरिका को उसी तरह पहले रखूंगा, जैसे इस कमरे में बैठा हर शख्स अपने देश को सर्वोपरि रखना चाहता है।"
उन्होंने कहा, "मैं चीन या किसी अन्य देश पर अमेरिका के साथ व्यापार का लाभ उठाने को दोष नहीं देता हूं। वे सिर्फ अपना काम कर रहे हैं।"
ट्रंप ने कहा, "लेकिन हम किसी को भी अमेरिका का लाभ उठाने नहीं देंगे।" उनके संबोधन में व्यापार नीति ही प्रमुख रही। ट्रंप ने उत्तर कोरिया संकट का उल्लेख नहीं किया। एपेक सम्मेलन में एपेक देशों के 10,000 प्रतिनिधि और प्रमुख कंपनियों के 2,000 सीईओ हिस्सा ले रहे हैं।
एपेक देशों में आस्ट्रेलिया, ब्रूनेई, कनाडा, चिली, चीन, दक्षिण कोरिया, अमेरिाक, फिलीपींस, हांगकांग, इंडोनेशिया, जापान, मलेशिया, मेक्सिको, न्यूजीलैंड पापुआ न्यूगिनी, पेरू, रूस, सिगापुर, ताइपे, थाईलैंड और वियतनाम हैं।
Throughout my travels, I've had the pleasure of sharing the good news from America. I've had the honor of sharing our vision for a free & open Indo-Pacific -- a place where sovereign & independent nations, w/diverse cultures & many different dreams, can all prosper side-by-side. pic.twitter.com/qBOCY3u7YV
वियतनाम के दौरे के बाद ट्रंप दक्षिणपूर्वी एशियाई देशों के सम्मेलन में शिरकत करने के लिए फिलीपींस जाएंगे।