पत्नी के साथ फ्लोरिडा स्कूल गोलीबारी के घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप फ्लोरिडा स्कूल गोलीबारी के घायलों से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे;
मियामी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप फ्लोरिडा स्कूल गोलीबारी के घायलों से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे। फ्लोरिडा के इस अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है।
समाचार चैनलों पर प्रसारित तस्वीरों में शुक्रवार को ट्रंप और मेलानिया को पॉम्पानो बीच पर ब्रॉवार्ड हेल्थ नॉर्थ अस्पताल में देखा जा सकता है, जहां उन्होंने मरीजों और उनके परिवार वालों के साथ कुछ समय बिताया।
Our entire Nation, w/one heavy heart, continues to pray for the victims & their families in Parkland, FL. To teachers, law enforcement, first responders & medical professionals who responded so bravely in the face of danger: We THANK YOU for your courage! https://t.co/3yJsrebZMG pic.twitter.com/ti791dENTy
न्यूयॉर्क टाइम्स ने शुक्रवार को ट्रंप के हवाले से बताया, "यह बहुत दुख है कि कुछ ऐसा भी हो सकता है।"
ट्रंप और मेलानिया ने बुधवार को हुए इस हमले के बाद तुरंत मदद पहुंचाने के लिए चिकित्सकों और आपातकर्मियों का आभार जताया।
ट्रंप ने कहा, "इस घटना के बाद चिकित्सकों, नर्सो, अस्पताल, एजेंसियों ने जिस तरह का काम किया, वह बेहतरीन है। मैं उन्हें बधाई देना चाहता हूं।"
ट्रंप अस्पताल का दौरा करने के बाद फॉर्ट लॉडरडेल में ब्रॉवर्ड काउंटी के शेरिफ विभाग के मुख्यालय भी पहुंचे।
यहां पहुंचकर ट्रंप ने कहा, "आपने बेहतरीन काम किया है। हम आपके प्रयासों को सराहते हैं। हर कोई इसके बारे में बात कर रहा है। मुझे उम्मीद है कि इसका श्रेय आपको मिल रहा है, विश्वास करें आप इसके योग्य हैं क्योंकि जो काम आपने किया है, वह बेजोड़ है।"