अगले साल फिनलैंड में हो सकती हैं डोनाल्ड ट्रम्प और व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की अगले वर्ष हेलसिंकी में फिर से मुलाकात हो सकती है;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-11 11:45 GMT
हेलसिंकी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की अगले वर्ष हेलसिंकी में फिर से मुलाकात हो सकती है।
प्रमुख समाचार पत्र हेलसिंगिन सनोमैट ने यह जानकारी दी है।
फिनलैंड वर्तमान में आर्कटिक परिषद् की अध्यक्षता कर रहा है और इस बैठक का आयोजन स्थल बाद में तय किया जाएगा तथा 6 नवंबर को अमेरिका के मध्यावधि चुनावों के बाद ट्रम्प शिखर सम्मेलन में जाने का फैसला करेंगे।
आयोजक पहले से ही शिखर सम्मेलन के लिए तिथि निश्चित कर रहे हैं अौर एक विकल्प यह है कि अगले वर्ष फरवरी में वेलेंटाइन डे वाले सप्ताह में यह बैठक हो सकती है।
इस वर्ष जुलाई में दोनों राष्ट्रपति मिले थे।