प्रधानमंत्री थेरेसा मे दावोस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से करेंगी मुलाकात

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे अगले सप्ताह दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगी;

Update: 2018-01-20 11:17 GMT

लंदन। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे अगले सप्ताह दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगी। बीबीसी के मुताबिक, अगले महीने लंदन में एक अरब डॉलर की लागत से खुलने वाले अमेरिकी दूतावास की योजना को ट्रंप ने रद्द कर दिया था, जिसके बाद थेरेसा मे की ट्रंप से मुलाकात की यह खबर सामने आई है। 

व्हाइट हाउस का कहना है कि ट्रंप देशों के साथ विशेष संबंध को मजबूत करने को लेकर आशान्वित हैं।

बिल क्लिंटन के बाद ट्रंप दूसरे अमेरिकी राष्ट्रपति हैं, जो दावोस में इस फोरम में शिरकत करेंगे।

डाउनिंग स्ट्रीट प्रवक्ता ने बताया कि यह द्विपक्षीय बैठक फोरम से इतर होगी।

गौरतलब है कि ट्रंप के जनवरी 2017 में राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद थेरेसा मे पहली विदेशी नेता थी, जिन्होंने व्हाइट हाउस में ट्रंप से मुलाकात की थी।

Tags:    

Similar News