डोनाल्ड ट्रंप ने स्वीकार की अपनी हार, कहा- "होगा हस्तांतरण"
नवंबर 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी हार स्वीकार कर ली है;
By : एजेंसी
Update: 2021-01-07 16:50 GMT
वाशिंगटन। नवंबर 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। वो 20 जनवरी को पद छोड़ देंगे। गुरुवार को उन्होंने इसकी पुष्टि की और वादा किया कि वह सत्ता का हस्तांतरण कर देंगे।
एक बयान में ट्रंप ने कहा है, "भले ही मैं चुनाव परिणाम से पूरी तरह से असहमत हूं और इस तथ्य को सहन करते हुए भी 20 जनवरी को व्यवस्थित तरीके से हस्तांतरण होगा।"
उन्होंने आगे कहा, "मैंने हमेशा कहा है कि हम यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगे कि केवल कानूनी वोटों की गिनती की गई है। भले ही राष्ट्रपति पद के इतिहास का सबसे महान कार्यकाल खत्म हो रहा है लेकिन यह हमारी अमेरिका को फिर से महान बनाने की लड़ाई की शुरूआत है।"