दरोगा से अभद्रता करना रेस्टोरेंट मालिक को पड़ा भारी, गिरफ्तार
सूर्य नगर में वाहन जांच कर रहे एक दरोगा से भिड़ना रेस्टोरेंट मालिक को भारी पड़ गया;
गाजियाबाद। सूर्य नगर में वाहन जांच कर रहे एक दरोगा से भिड़ना रेस्टोरेंट मालिक को भारी पड़ गया। पुलिस से लगातार अभद्रता कर रहे रेस्टोरेंट मालिक का पुलिस ने वीडियो बना लिया।
अब घटना का वीडियो वायरल हुआ है। बृज विहार चौकी इंचार्ज हरेंद्र पाल सिंह रविवार रात सूर्यनगर चौक पर वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान वहां कार सवार एक व्यक्ति को रुकने का इशारा किया। पुलिस ने जब वाहन चालक से गाड़ी के कागज मांगे तो उसने कागज न होने की जानकारी दी। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कार सीज कर दी।
थोड़ी ही देर में वहां मौके पर कार मालिक पहुंचे और पुलिस से अभद्रता करने लगे। मौके पर मौजूद दरोगा से कार मालिक ने वर्दी उतारने की धमकी दी। पुलिस का कहना है कि कार मालिक क्षेत्र में ही एक रेस्टोरेंट चलाता है। आरोपी का नाम अनमोल खन्ना है। पुलिस ने लगातार अभद्र व्यवहार करने पर आरोपी को रात में ही हिरासत में ले लिया।