कुत्तों के हमले से हिरन की मौत

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जनपद के पथरा थाना क्षेत्र में दो गांवों के बीच कुत्तों के हमले से एक हिरन जख्मी हो गया;

Update: 2018-04-22 23:26 GMT

सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जनपद के पथरा थाना क्षेत्र में दो गांवों के बीच कुत्तों के हमले से एक हिरन जख्मी हो गया। ग्रामीणों ने किसी तरह हिरन को कुत्तों से बचाया, लेकिन पशु चिकित्सालय लाते वक्त रास्ते में हिरन की मौत हो गई। वन विभाग ने हिरन का पोस्टमार्टम कराकर शव को दफन कर दिया है। 

जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह पथरा थाना क्षेत्र के ग्राम तकियवा व तिलकहना के बीच स्थित बंधे पर ग्रामीणों ने कुत्तो द्वारा एक घायल हिरन को घेरे देखा। इस पर ग्रामीणों ने कुत्तों को भगाया और गंभीर अवस्था में घायल हिरन के बारे में वन विभाग को सूचना दी। सूचना पर वन कर्मी मौके पर पहुंचे और उसको इलाज के लिए पशु चिकित्सालय ले गए, लेकिन रास्ते में हिरन की मौत हो गई। 

रेंजर विनय श्रीवास्तव ने बताया कि हिरन की मौत होने का मामला उनके संज्ञान में है। कुत्तों के हमले में जख्मी हिरन की मौत हो गई। हिरन का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे दफना दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News