डोडा पाउडर तस्कर व शराब तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े

थाना विजय नगर क्षेत्र की पुलिस के द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी व बेचने वालों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत सुलभ शौचालय के पास से जांच के दौरान एक डोडा पाउडर तस्कर को पकड़ लिया;

Update: 2018-05-07 12:36 GMT

गाजियाबाद। थाना विजय नगर क्षेत्र की पुलिस के द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी व बेचने वालों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत बुधवार सुबह विजय नगर थाना प्रभारी नरेश कुमार के नेतृव में उप निरीक्षक यू टी पावन्देर व उनकी टीम ने राठी मील के पास बने सुलभ शौचालय के पास से जांच के दौरान एक डोडा पाउडर तस्कर को पकड़ लिया।

पकड़े गए डोडा तस्कर के पास से पुलिस ने एक किलो सौ ग्राम नजायज डोडा पाउडर बरामद किया। थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए तस्कर संजय पुत्र ओमप्रकाश है जोकि विजय नगर के कैलाश नगर कॉलोनी में रहता हैं ओर और यह तस्कर इस डोडा पाउडर को क्षेत्र मे छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर आस पास के क्षेत्र में रह रहे लोगों को बेचता  था और उन पैसो से अपने शोक पूरे करते थे।

 पकड़े गए तस्कर को एन डी पी एस की धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। पकड़े गया तस्कर मादक पदार्थों की तस्करी के शातिर किस्म के अपराधी है।

विजय नगर पुलिस को शराब तस्कर को पकड़ने में हुई कामयाबी हासिल 
जोकि दूसरे गैर राज्यो की अवैध शराब को विजय नगर में बेचने के आरोप में पुलिस ने एक शराब माफिया को आर्मी ग्राउंड के खाली मैदान के पास से शनिवार रात मुखबिर की सूचना पर शराब माफिया श्याम सुंदर पुत्र निवासी दयाल पब्लिक स्कूल के पास लाला के मकान माता कॉलोनी विजय नगर को अवैध शराब के 30 पव्वे के साथ दबोचा।

जोकि इन शराब की तस्करी करने के लिये व बेचने के लिए जा रहा था। पुलिस के मुताबिक ये गैर राज्यों अरुणाचल प्रदेश, हरियाणा व दिल्ली से शराब की बोतलें व पव्वे लाकर चलते फिरते लोगो को सस्ते दामो पर बेचता था और उन पैसो से मौज मस्ती करता था।

फिलाल पकड़े गए अभियुक्त को आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। इसमे गौरतलब करने वाली बात यह हैं कि विजय नगर पुलिस की इतनी सख्ती के बाद भी विजय नगर में मादक पदार्थों की बिकी व रोकथाम पर रोक नहीं लग पा रही है।

Tags:    

Similar News