बीकानेर में एक करोड़ रुपये से अधिक के डोडा पोस्त बरामद
राजस्थान में बीकानेर जिले के कोलायत थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक करोड़ रुपए से अधिक के डोडा पोस्त बरामद किये गये
By : एजेंसी
Update: 2018-10-21 11:51 GMT
बीकानेर। राजस्थान में बीकानेर जिले के कोलायत थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक करोड़ रुपए से अधिक के डोडा पोस्त बरामद किये गये हैं।
थाना प्रभारी जगदीश शूटर ने आज बताया कि शनिवार को राजमार्ग पर नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक को रोकने का प्रयास किया गया तो चालक ट्रक भगा ले गया। इस पर पुलिस ने उसका पीछा करके ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें 32 क्विंटल 49 किलो 700 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। बाजार में इसकी कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में चालक रामगोपाल विश्नोई को गिरफ्तार किया गया जिसने पूछताछ में बताया कि यह डोडा पोस्त बीकानेर ले जाया जा रहा था और वहां से कहीं और ले जाना था।