सिम्स के डाक्टरों ने किया प्रदेश का नाम देश में रोशन:अग्रवाल

नगरीय प्रशासन, उद्योग एवं वाणिज्यिक कर मंत्री अमर अग्रवाल आज सिम्स आडिटोरियम में आयोजित वार्षिकोत्सव में शामिल हुए;

Update: 2017-12-04 13:33 GMT

बिलासपुर।  नगरीय प्रशासन, उद्योग एवं वाणिज्यिक कर मंत्री अमर अग्रवाल आज सिम्स आडिटोरियम में आयोजित वार्षिकोत्सव में शामिल हुए। इस अवसर पर  अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं में डाक्टर्स की महत्वपूर्ण भूमिका है। पहले एमबीबीएस की सिर्फ 150 सीट थी और आज करीब 1 हजार सीट है।

 सिम्स के हास्टल की बेहतरी के लिए अग्रवाल ने बताय कि करीब डेढ़ करोड़ रू. का बजट आवंटित हो गया है और जल्द ही हॉस्टल में सभी सुविधाएं होंगी। सिम्स के छात्र-छात्राओं ने हमेशा बिलासपुर और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। सिम्स में पीजी की सीट होने पर सिम्स और बेहतर होगा।

संभाग के कमिश्नर टी सी महावर ने कहा कि बड़े गर्व की बात है कि सिम्स में इतने योग्य छात्र-छात्राएं पढ़ रहे हैं। उम्मीद है आगे भविष्य में सभी छात्र-छात्रयें बेहतर डाक्टर बनेंगे और बिलासपुर का नाम रोशन करेंगे। समारोह में सिम्स के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर सिम्स के डी डॉ.पी के पात्रा ने वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ा। समारोह में महापौर किशोर राय, संभागायुक्त टी सी महावर, डाक्टर्स एवं मेडिकल छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Full View

Tags:    

Similar News