सड़क हादसे में डॉक्टर और बच्चे की मौत, 3 घायल

यहां सुबह दिल्ली नोएडा डायरेक्ट फ्लाई-वे (डीएनडी) एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए।;

Update: 2019-09-20 09:47 GMT

नई दिल्ली । यहां सुबह दिल्ली नोएडा डायरेक्ट फ्लाई-वे (डीएनडी) एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। मरने वालों में एक युवा डॉक्टर और एक बच्चा है। सुबह डीएनडी पर मरीज को ले जा रही एंबुलेंस को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस पहुंच गई। हादसे में डॉक्टर सुनील (30) की मौत हो गई। बच्चे की अभी पूरी जानकारी पुलिस को नहीं हो सकी है।

घटनास्थल पर मौजूद एक पुलिसकर्मी ने आईएएनएस को बताया, "हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और एक महिला सहित तीन लोग घायल भी हुए हैं। यह सभी एंबुलेंस में सवार थे। एंबुलेंस मरीज को लेकर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल की ओर जा रही थी।"

Full View

Tags:    

Similar News