पेंशन भुगतान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

कलेक्टर श्रीमती शम्मी आबिदी ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। उन्होंने कहा कि पेंशन का भुगतान महत्वपूर्ण कार्य है.........;

Update: 2017-06-08 16:30 GMT

खाद व बीज का वितरित करने समितिवार शिविर लगाएं
रायगढ़। कलेक्टर श्रीमती शम्मी आबिदी ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। उन्होंने कहा कि पेंशन का भुगतान महत्वपूर्ण कार्य है। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने पेंशन का भुगतान सभी विकासखण्डों में यथाशीघ्र कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बैंक खाते का आधार से सीडिंग करने के बाद  (पब्लिक फायनेशियल मैनेजमेंट सिस्टम)के जरिए भुगतान किया जाता है। उन्होंने कहा कि नगद भुगतान के स्थान पर पीएफएमएस के माध्यम से भुगतान करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने विकासखण्डवार पेंशन भुगतान की जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने सीएम जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन एवं पीजीएन के लंबित प्रकरणों की भी विभागवार गहन समीक्षा की एवं त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। 

कलेक्टर श्रीमती आबिदी ने जिला शिक्षा अधिकारी से कहा कि 16 जून से स्कूल एवं हॉस्टल खुलने वाले हैं इसके पूर्व हॉस्टल अधीक्षकों एवं स्कूलों के प्राचार्यों की बैठक ले। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि स्कूलों में वितरण के लिए गणवेश एवं किताबें आ गई है। 16 जून से बच्चों को वितरण किया जाएगा। जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम ने बताया कि जिले में उचित मूल्य की दुकानों राशन सामग्री में भण्डारण हेतु डीडी का संग्रहण एवं घोषणा पत्र की प्रविष्टि की तिथि 10 जून तय है लेकिन आज तक 17 दुकानों की पूर्ण एवं 48 दुकानों की अपूर्ण डीडी जमा नहीं हुई है। 24 दुकानों की घोषणा पत्र की प्रविष्टि नहीं हुई है। कलेक्टर ने उचित मूल्य की दुकान में खाद्यान्न का भण्डारण प्रभावित होने के कारण डीडी एवं घोषणा पत्र का कार्य तत्काल पूर्ण करने के लिए खाद्य अधिकारी एवं एसडीएम को निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती आबिदी ने सहकारिता विभाग के उप पंजीयक को कृषकों का खाद  एवं बीज वितरण करने के लिए समितिवार शिविर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की ड्यूटी लगाकर खाद एवं बीज का वितरण सुनिश्चित करें। इसके लिए ग्रामों में मुनादी अच्छे से करवाएं।

 उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत यदि समिति से दूर हो तो गांव में जाकर खाद एवं बीज का वितरण करवायेें। कलेक्टर ने कौशल विकास के तहत विभागों को प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ शीघ्र करने के निर्देश दिए। 

Tags:    

Similar News