चुनावों को प्रभावित करने में डाटा का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं : प्रसाद

 सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को सोशल मीडिया कंपनियों को चेतावनी देते हुए कहा कि चुनावों के नतीजों को प्रभावित करने के लिए यूजर के डाटा का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा;

Update: 2018-06-18 22:11 GMT

नई दिल्ली। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को सोशल मीडिया कंपनियों को चेतावनी देते हुए कहा कि चुनावों के नतीजों को प्रभावित करने के लिए यूजर के डाटा का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। रविशंकर प्रसाद केंद्र सरकार में कानून व न्यायमंत्री भी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार डाटा सुरक्षा और कानून पर न्यायमूर्ति श्रीकृष्ण की अध्यक्षता वाली समिति की रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रही है। 

मौजूदा सरकार के कार्यकाल में अपने मंत्रालय की उपलब्धियों को लेकर एक प्रेसवार्ता में प्रसाद ने प्रस्तावित तीन तलाक कानून, नीरव मोदी और विजय माल्या जैसे भगोडों के प्रत्यर्पण समेत भावी मुख्य न्यायाधीश, की नियुक्ति, न्यायिक नियुक्तियों आदि का का जिक्र किया। 

Full View

Tags:    

Similar News