चक्रवाती तूफान ताकते से घबराएं नहीं: वसुंधरा राजे
वसुंधरा राजे ने लोगों से संभावित चक्रवाती तूफान ताकते से नहीं घबराने एवं अफवाहों से बचते हुए निर्देशों की पालन करने की अपील की;
जयपुर । राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने लोगों से संभावित चक्रवाती तूफान ताकते से नहीं घबराने एवं अफवाहों से बचते हुए निर्देशों की पालन करने की अपील की है।
वसुंधरा राजे ने आज सोशल मीडिया के जरिए यह अपील करते हुए कहा कि ऐसी किसी भी तरह की प्राकृतिक आपदा से घबराएं नहीं और ना ही अफरा-तफरी मचाएं। अफवाहों से बचते हुए मौसम विभाग या फिर प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें तथा विषम परिस्थितियों में एक-दूसरे की सहायता जरूर करें।
उन्होंने कहा कि मौसम विभाग ने अगले चार दिन तक प्रदेश के दक्षिणी, मध्य और पूर्वी भागों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। सक्रिय मौसम का ज्यादा असर मुख्यतः उदयपुर, जोधपुर, अजमेर एवं कोटा संभाग के कई जिलों में देखने को मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग ने सोमवार से गुरुवार तक चार दिन में जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग में तूफान ताऊ ते के मद्देनजर अलर्ट जारी किया हैं।