अयोध्या मुद्दे पर राजनीति न करे भाजपा व कांग्रेस : मायावती
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने शुक्रवार को कहा कि अयोध्या का मामला सर्वोच्च न्यायालय में चल रहा है, इसलिए इसे न्यायालय पर ही छोड़ देना बेहतर है;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-08 22:09 GMT
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने शुक्रवार को कहा कि अयोध्या का मामला सर्वोच्च न्यायालय में चल रहा है, इसलिए इसे न्यायालय पर ही छोड़ देना बेहतर है। इस संवेदनशीन मामले में भाजपा व कांग्रेस दोनों ही पार्टियों को राजनीति नहीं करनी चाहिए।
मायावती ने आईपीएन को भेजे अपने बयान में कहा कि वैसे भी देश की जनता अब यह अच्छी तरह से समझ चुकी है कि जब-जब कहीं चुनाव का समय होता है, तो भाजपा वोट के स्वार्थ खातिर अयोध्या का धार्मिक मुद्दा उछालकर माहौल को गरमाती है।
उन्होंने कहा कि इसी तरह बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर के नाम पर उनके अनुयायियों को प्रभावित करने के लिए कई प्रकार की नाटकबाजी की जाती है, लेकिन अब जनता इन सब फरेब से और ज्यादा धोखा खाने वाली नहीं है।