परीक्षा से डरें नहीं, मन लगाकर पढ़ें, बेहतर परिणाम आएंगे
बच्चों के मन से परीक्षा का भय खत्म करने और उनको बेहतर प्रदर्शन की प्रेरणा देने राज्य शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश से आज शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रेरणा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया;
इटारसी। बच्चों के मन से परीक्षा का भय खत्म करने और उनको बेहतर प्रदर्शन की प्रेरणा देने राज्य शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश से आज शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रेरणा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रेरणास्रोत बनीं, शहर की प्रथम नागरिक, नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सुधा अग्रवाल। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को शालाओं में जाकर बच्चों को प्रेरित करना था।
सुधा अग्रवाल ने सैंकड़ों बच्चियों को संबोधित करते हुए निडर होकर और मन लगाकर पढ़ाई करने को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि परीक्षा को कभी अंतिम परीक्षा न मानें। जीवन में पढ़ाई का महत्व है, उसके लिए मन लगाकर मेहनत करें, सफलता अवश्य मिलेगी। श्रीमती अग्रवाल ने एकलव्य और गुरु द्रोण की कहानी सुनाकर समझाया कि एकलव्य ने तो गुरु की मूर्ति के पास अभ्यास कर विद्या हासिल कर ली थी, आपके साथ तो साक्षात् गुरु होते हैं, उनकी दी हुई सीख को ध्यान से सुनें, आत्मसात करें। उन्होंने बच्चियों को सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर प्राचार्य अखिलेश शुक्ल सहित स्कूल की शिक्षिकाएं, स्टाफ और शाला की छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद थीं। शाला परिवार की ओर से श्रीमती अग्रवाल का स्वागत किया गया।
ग्रांट पेरेंट्स डे मनाया
इटारसी। सेंट जोसफ कान्वेंट हायर सेकेंड्री स्कूल में आज प्राइमरी विभाग द्वारा ग्रांट पेरेंट्स डे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों डॉ. रामेश्वर दयाल, ममता मिश्रा, चंद्रिका पटेल, अटल राम चेलानी ने किया। कार्यक्रम में पांचवी के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिन्हें उपस्थित दादा-दादी, नाना-नानी ने सराहा। कार्यक्रम में ग्रांट पेरेंटस के लिए खेल का आयोजन भी किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम से बच्चों ने घर में दादा-दादी व नाना-नानी का महत्व बताया। कार्यक्रम का संचालन पंखुड़ी और तेजस्व ने किया।
भूमिपूजन किया
सिवनी मालवा। ग्राम पंचायत अर्चनागांव में माता मैया का चबूतरा एवं हनुमान मंदिर चौक पर चबूतरा निर्माण के लिए जिला पंचायत उपाध्यक्ष शंभू सिंह भाटी ने 2 लाख रुपए की राशि प्रदान की थी। इस राशि से चबूतरा निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर जनपद सदस्य लालसिंह सोलंकी, सांसद प्रतिनिधि राजकुमार यादव, भाजपा नेता अनुराग यादव, नरहरी पटेल, सोनू भाटी, नारायण यादव, सुदामा पटेल, अनार सिंह, भागवत पटेल, खुमानसिंह पटेल, शिवराज तंवर, मानसिंह, हर्षित यादव, सरपंच ममता बाई एवं गणमान्यजन उपस्थित थे।