कावेरी मुद्दे पर द्रमुक का केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार कावेरी प्रबंधन बोर्ड गठित नहीं किए जाने को लेकर द्रमुक ने सोमवार को केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। ;

Update: 2018-04-02 14:02 GMT

चेन्नई। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार कावेरी प्रबंधन बोर्ड (सीएमबी) गठित नहीं किए जाने को लेकर द्रमुक (डीएमके) ने सोमवार को केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। 

द्रमुक के सदस्यों ने सैदापेट में अन्ना सलाई मार्ग समेत शहर में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ।

द्रमुक ने घोषणा की थी कि वह आने वाले दिनों में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी।

पार्टी ने अपने सहयोगियों के साथ कावेदी मुद्दे को लेकर 5 अप्रैल को बंद का आह्वान किया है।

केंद्र सरकार सर्वोच्च न्यायालय के 16 फरवरी के आदेश के मुताबिक छह हफ्ते के भीतर कावेरी प्रबंधन बोर्ड (सीएमबी) गठित करने में नाकाम रही है। छह हफ्ते की यह समय सीमा 29 मार्च को समाप्त हो गई।

तमिलनाडु के राजनेताओं का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कर्नाटक के पक्ष में काम कर रही है, जहां विधानसभा चुनाव होने हैं और जो सीएमबी के पक्ष में नहीं है।

पार्टियों ने राज्य के कावेरी डेल्टा क्षेत्र से यहां राज भवन तक कावेरी अधिकार रक्षा जुलूस निकालने का फैसला किया है, जिसमें सभी राजनीतिक दल व जनता भाग लेगी।

द्रमुक ने रविवार को घोषणा की थी कि जब कभी भी प्रधानमंत्री तमिलनाडु आएंगे तब उन्हें सीएमबी नहीं गठित करने को लेकर काले झंडे दिखाए जाएंगे।

Tags:    

Similar News