द्रमुक सरकार जे.जयललिता की मौत की जांच कराएगी : स्टालिन

द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) अध्यक्ष एम.के.स्टालिन ने बुधवार को कहा कि राज्य में द्रमुक की सरकार बनने पर मुख्यमंत्री जे.जयललिता की मौत के मामले की जांच कराई जाएगी;

Update: 2019-04-03 21:47 GMT

चेन्नई। द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) अध्यक्ष एम.के.स्टालिन ने बुधवार को कहा कि राज्य में द्रमुक की सरकार बनने पर मुख्यमंत्री जे.जयललिता की मौत के मामले की जांच कराई जाएगी।

तिरुपपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए स्टालिन ने कहा कि लोकसभा चुनावों में मोदी सरकार के हराने के बाद तमिलनाडु में सरकार में बदलाव होगा।

उन्होंने कहा, "एक चीज स्पष्ट है, केंद्र में सरकार के बदलाव के तुरंत बाद राज्य की सरकार में बदलाव होगा। तब लोगों की समस्याओं को सुलझाया जाएगा।"

तमिलनाडु विधानसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, "जब द्रमुक सत्ता में आ जाएगी, तो मुख्यमंत्री जयललिता की मौत की जांच कराई जाएगी।"

जयललिता का लंबी बीमारी के बाद दिसंबर 2016 में राज्य के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था।

Full View

Tags:    

Similar News