कावेरी मुद्दे पर चर्चा करेगी द्रमुक की कार्यकारी परिषद
द्रमुक ने सोमवार को कावेरी नदी के जल को साझा करने के मुद्दे पर अपनी कार्यकारी परिषद की आपात बैठक बुलाने की घोषणा की;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-26 22:08 GMT
चेन्नई। द्रमुक ने सोमवार को कावेरी नदी के जल को साझा करने के मुद्दे पर अपनी कार्यकारी परिषद की आपात बैठक बुलाने की घोषणा की। द्रमुक महासचिव के. अंबझगन द्वारा यहां जारी एक बयान में कहा गया कि कार्यकारी परिषद की बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष एम.के. स्टालिन करेंगे।
कावेरी प्रबंधन बोर्ड (सीएमबी) के गठन पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा केंद्र सरकार को दी गई छह सप्ताह की समयसीमा 29 मार्च को समाप्त हो रही है लेकिन इसके गठन पर केंद्र सरकार की ओर से कोई ठोस सूचना अभी तक नहीं मिली है।