द्रमुक का माकपा के साथ चुनावी समझौता, दो सीटों पर वाम पार्टी लड़ेगी चुनाव

द्रमुक ने आज आगामी लोकसभा चुनावों के लिए माकपा के साथ चुनावी समझौता किया, जिसके तहत वाम पार्टी दो सीटों पर चुनाव लड़ेगी;

Update: 2019-03-05 15:31 GMT

चेन्नई। द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) ने आज आगामी लोकसभा चुनावों के लिए मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के साथ चुनावी समझौता किया, जिसके तहत वाम पार्टी दो सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

द्रमुक ने कांग्रेस (तमिलनाडु की नौ सीटें व पुडुचेरी की एकमात्र सीट), भाकपा, माकपा, वीसीके (प्रत्येक दो सीटें), आईयूएमएल, आईकेजे व केडीएमके (प्रत्येक एक सीट) के साथ चुनावी गठबंधन समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

Full View

Tags:    

Similar News