डीएमके ने 31 मई को सर्वदलीय बैठक बुलाई
डीएमके ने 31 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-05-29 16:24 GMT
चेन्नई | डीएमके ने 31 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है।
डीएमके ने यहां जारी एक बयान में कहा कि बैठक की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष एम.के. स्टालिन करेंगे, जिसमें मेडिकल प्रवेश में केंद्र द्वारा आरक्षण से इंकार पर चर्चा की जाएगी।
चर्चा का दूसरा एजेंडा केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा कोरोनावायरस महामारी से निपटने का तौर-तरीका होगा।