एयरपोर्ट को जोड़ने वाले दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे डीएम ने किया शिलान्यास

जेवर में बन रहे एयरपोर्ट को बल्लभगढ़ नेशनल हाईवे एवं आईजीआई और दिल्ली मुंबई कॉरिडोर से कनेक्ट करने के उद्देश्य से बनाए जा रहे 8.5 किलोमीटर लंबे लिंक रोड का जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने ग्राम दयानतपुर में पहुंचकर लिंक रोड का शुभारंभ किया;

Update: 2023-05-26 06:38 GMT

ग्रेटर नोएडा। जेवर में बन रहे एयरपोर्ट को बल्लभगढ़ नेशनल हाईवे एवं आईजीआई और दिल्ली मुंबई कॉरिडोर से कनेक्ट करने के उद्देश्य से बनाए जा रहे 8.5 किलोमीटर लंबे लिंक रोड का गुरुवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने ग्राम दयानतपुर में पहुंचकर लिंक रोड का शुभारंभ किया।

 

जिलाधिकारी ने लिंक रोड के शुभारंभ अवसर पर कहा कि यह लिंक रोड जेवर क्षेत्र में बनाए जा रहे एयरपोर्ट को बल्लभगढ़ नेशनल हाईवे, आईजीआई तथा दिल्ली मुंबई कॉरिडोर से जोड़ने का काम करेगा, जिससे जेवर क्षेत्र का विकास और गति के साथ आगे बढ़ेगा।

इस अवसर पर जिला अधिकारी के साथ अपर जिलाधिकारी भू.अ. बलराम सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. नितिन मदान, उप जिलाधिकारी जेवर अभय सिंह तथा ग्राम के सम्मानित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Full View

Tags:    

Similar News