डी लाइट ने जुटाए 4.1 करोड़ डॉलर
सोलर उपकरण प्रदाता कंपनी डी लाइट ने इंसपायर्ड इवोल्यूशन के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम से 4.1 करोड़ डॉलर की पूंजी जुटा;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-20 17:56 GMT
नयी दिल्ली । सोलर उपकरण प्रदाता कंपनी डी लाइट ने इंसपायर्ड इवोल्यूशन के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम से 4.1 करोड़ डॉलर की पूंजी जुटाई है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इंसपायर्ड इवोल्यूशन ऊर्जा क्षेत्र से जुड़ी अफ्रीका की निवेश सलाहकार कंपनी है। इस कंसोर्टियम में डच डेवलपमेंट बैंक एफएमओ के साथ सरकार प्रायोजित निवेश फंड स्वीडफंड और नोरफंड शामिल हैं।
इस नई पूंजी से अफ्रीका में कंपनी के सोलर और पे-गो कंज्यूमर फाइनेंस व्यवसाय के विस्तार में मदद मिलेगी। इसके साथ ही डी लाइट ने पिछले दो वर्षाें में इक्विटी और ऋण के जरिये 10 करोड़ डॉलर की पूंजी जुटायी है। नए फंडिंग राउंड से कंपनी के कुछ पुराने निवेशकों को बाहर निकलने में भी मदद मिली है।