डी.के. शिवकुमार के घर से 5 करोड़ रुपये बरामद
आयकर विभाग द्वारा बुधवार को कर्नाटक के बिजली मंत्री डी.के. शिवकुमार के आवास पर की गई छापेमारी में पांच करोड़ रुपये बरामद हुए हैं;
दिल्ली। आयकर विभाग द्वारा बुधवार को कर्नाटक के बिजली मंत्री डी.के. शिवकुमार के आवास पर की गई छापेमारी में पांच करोड़ रुपये बरामद हुए हैं। आयकर अधिकारियों ने दिल्ली और बेंगलुरू में शिवकुमार और उनके भाई के आवासों सहित 39 स्थानों पर छापेमारी की है।
एक आयकर अधिकारी ने जब्त की गई नकदी की पुष्टि करते हुए कहा, "हमने शिवकुमार के आवास से पांच करोड़ रुपये जब्त किए हैं।"दक्षिण दिल्ली के सफदरजंग के उनके आवास से नकदी बरामद हुई है।
अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के साथ आयकर विभाग के लगभग 120 अधिकारियों की टीम शिवकुमार और उनके परिवार के मालिकाना हक वाले लगभग 39 स्थानों पर छापेमारी कर रही है।बेंगलुरू के पास शिवकुमार के निजी रिसॉर्ट पर भी छापेमारी की गई। इस रिसॉर्ट में शनिवार से गुजरात से कांग्रेस के विधायक ठहरे हुए हैं।