मंडल रेल प्रबंधक ने ट्रैकमेनों की कार्य प्रणाली पर चर्चा की

मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर  ने रायपुर स्टेशन यार्ड में कार्यरत ट्रैकमेनों से उनके  कार्य स्थल पर उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो पर चर्चा की एवं उनकी व्यक्तिगत समस्याओं को सुना एवं उनका तत्काल निराकरण;

Update: 2018-01-05 15:19 GMT

दल्लीराजहरा।  मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर  ने रायपुर स्टेशन यार्ड में कार्यरत ट्रैकमेनों से उनके  कार्य स्थल पर उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो पर चर्चा की एवं उनकी व्यक्तिगत समस्याओं को सुना एवं उनका तत्काल निराकरण भी कराया। 

रायपुर स्टेशन यार्ड में गैंग नंबर 100 एवं 101 कार्य कर रही थी। मंडल रेल प्रबंधक ने देखा कि उनके फ्लैग बैनर लगाने के पोल्स स्टैंड स्टैंडर्ड के अनुसार नहीं थे जिसे उन्होंने स्टैंडर्ड के अनुरूप करने के निर्देश दिए एवं उन्हें अच्छी तरह फिक्स कर कर लगा कर कार्य करने हेतु निर्देशित किया। मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने उनसे कार्य के दौरान आने वाली समस्याओं एवं उनके निराकरण के संबंध में विस्तृत चर्चा की चर्चा के दौरान कुछ गैंगमैनों ने उनके रेलवे क्वार्टरों में लंबित कार्यों को लेकर अवगत कराया जिसे मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने तत्काल ठीक कराने के मंडल अभियंता को निर्देश दिए।

इस गैंग में 3 महिला ट्रैक मैन भी  कार्य कर रही थी, उन्होंने भी मंडल रेल प्रबंधक महोदय से विस्तृत रूप से चर्चा की मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने कहा कि वह बिना किसी भय के निडर होकर अपने कर्तव्यो का पालन करें। रायपुर रेल मंडल उनके परिवार की तरह है। अपने आप को पूर्णता सुरक्षित समझें। 

गैंग नें रायपुर यार्ड के दोनों तरफ खासकर रामनगर क्षेत्र में रात्रि के समय सामाजिक गतिविधियों एवं असामाजिक तत्वों द्वारा परेशानी के बारे में अवगत कराया विगत दिनों में किसी गैंगमैन पर कार्य अवरोध का भी जिक्र किया।

जिस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने रेल सुरक्षा बल को निर्देश दिया कि इस पर त्वरित कार्यवाही करें इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसका सख्त पालन किया जाए। ट्रैकमेनों की सुविधा के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया ट्रैकमेनों के कार्य के दौरान उनके पीने के पानी की व्यवस्था के लिए 10 लीटर का फूड क्वालिटी कैन की व्यवस्था करें।  सभी ट्रैकमेनों ने इस प्रकार उनकी समस्यों के निराकरण के लिए मंडल रेल प्रबंधक का आभार व्यक्त किया।  

Full View

Tags:    

Similar News