मंडल रेल प्रबंधक ने किया रायपुर-दाधापारा सेक्शन का निरीक्षण
मंडल रेल प्रबंधक के द्वारा रायपुर- दाधापारा सेक्शन का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर रायपुर मंडल के सभी संबंधित शाखा अधिकारी उपस्थित रहे;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-09-06 16:50 GMT
दल्लीराजहरा/रायपुर। मंडल रेल प्रबंधक के द्वारा रायपुर- दाधापारा सेक्शन का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर रायपुर मंडल के सभी संबंधित शाखा अधिकारी उपस्थित रहे।
संरक्षा हेतु किये जाने वाले कार्यो का एवं क्रॉसिंग पॉइंट्स का गहन निरीक्षण किया गया। इस दौरान उरकुरा, सिलयारी, बैेंकुठ, हथबंद एवं भाटापारा में उपस्थित ट्रैंकमेंन एवं रेल परिचालन से जुड़े हर कर्मचारियों से सीधा संवाद किया।
उनके समक्ष आने वाले कठिनाईयों के विषय में एवं उसके समाधान हेतू चर्चा की एवं स्टाफ की सजगता से कई हादसे टले है तथा संरक्षा से जुडे हर पहलू सभी को ज्ञात हो ऐसा नितांत आवश्यक बताते हुए सभी को सजगता के साथ कार्य करने की हिदायत दी। इसी कड़ी में आज मंडल रेल प्रबंधक ने एक ट्रैंकमेंन कर्मचारी को पुरस्कृत भी किया।