तिरासी करोड़ के प्लॉट को दो करोड़ में बांटना मंत्री पद का दुरुपयोग : खडसे
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) विधानपरिषद सदस्य एवं पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे ने मंगलवार को विधान परिषद में प्वाइंट ऑफ इंफॉर्मेशन के जरिए सीधा आरोप लगाया कि 83 करोड़ रूपयों का प्लॉट मात्र दो करोड़ रुपये में बांटना मंत्री पद का दुरूपयोग है;
By : एजेंसी
Update: 2022-12-20 21:54 GMT
नागपुर/मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) विधानपरिषद सदस्य एवं पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे ने मंगलवार को विधान परिषद में प्वाइंट ऑफ इंफॉर्मेशन के जरिए सीधा आरोप लगाया कि 83 करोड़ रूपयों का प्लॉट मात्र दो करोड़ रुपये में बांटना मंत्री पद का दुरूपयोग है।
श्री खडसे ने कहा कि यह प्लॉट झुग्गियों के लिए आरक्षित भूखंड था। इस मामले में अदालत ने भी राज्य सरकार की खिंचाई की है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को इसके लिए अपना इस्तीफा दे देना चाहिए।