दिव्यांग टी-20 क्रिकेट मैच का आज से उठा सकेंगे लुफ्त
शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान के बीच टी-20 दिव्यांग मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन पीसीसीएआई द्वारा जेपी मलिक की याद में किया जा रहा, जो 22 मई से 24 मई तक सायं 4 बजे से शुरू होगा
ग्रेटर नोएडा। शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान के बीच टी-20 दिव्यांग मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन फिजिकल चैलेन्ज क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (पीसीसीएआई) द्वारा जेपी मलिक की याद में किया जा रहा, जो 22 मई से 24 मई तक सायं 4 बजे से शुरू होगा।
रविवार को मैच शुरू होने के पहले सीरीज की ट्राफी को जारी किया गया। इस अवसर पर पीसीसीएआई के अध्यक्ष सुरेन्द्र लोहिया ने कहा कि देश में पहली बार दिव्यांग खिलाड़ियों का अंतरराष्ट्रीय मैच देखने को मिलेगा, जिसके लिए सहयोग का सभी के हाथ द्वारा जेपी मलिक की याद में किया जा रहा,आगे आ रहे हैं।
इस अवसर पर महासचिव रवि चौहान, ब्रांड अंबेस्डर ओसिम खेत्रपाल, सीईओ रविन्द्रभाटी प्रोजेक्ट चेयरमैन अमन मलिक मौजूद रहे। अमन मलिक ने कहा कि दोनों देशों के बीच प्रस्तावित सीरीज के लिए टीम के कोच लालचन्द्र राजपूत सहित सभी ने खुशी जताई है। इसके पहले 2016 में भिवाली में भारत व अफगानिस्तान के बीच मुकाबला हो चुका है।
प्राधिकरण के जीएम प्रोजेक्ट राजीव त्यागी ने कहा कि भारत और अफगानिस्तान के बीच ऐतिहासिक दिव्यांग क्रिकेट मैच का आयोजन ग्रेटर नोएडा में हो रहा है जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है। दिव्यांग क्रिकेट सीरीज का आयोजन दिव्यांग खिलाड़ियों को आगे लाना है।
यह सीरीज बालयोगी महंत चरणदास के सानिध्य में रहेगा। जिसमें संरक्षक पूर्व मंत्री घनश्याम सर्राफ, पीसीसीएआई के पदाधिकारी के साथ दोनों टीम के खिलाड़ी मौजूद रहे।