एनएच-24 पर आज की रात रहेगा डायवर्जन

इंदिरापुरम में 400 केवी सब स्टेशन के लिए बिजली का तार खींचे जाने के कारण गुरुवार ओर शुक्रवार की रात एनएच-24 पर तीन-तीन घंटे डायवर्जन रहेगा

Update: 2017-06-22 12:39 GMT

गाजियाबाद। इंदिरापुरम में 400 केवी सब स्टेशन के लिए बिजली का तार खींचे जाने के कारण गुरुवार ओर शुक्रवार की रात एनएच-24 पर तीन-तीन घंटे डायवर्जन रहेगा।

गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाले नोएडा की ओर मुड़कर जाएंगे। वहीं दिल्ली से गाजियाबाद की ओर जाने वाले इंदिरापुरम के आंतरिक रास्तों से निकलेंगे।

गुरुवार की रात 12 बजे से सुबह तीन बजे के बीच इंदिरापुरम स्थित 400 केवी सबस्टेशन पर अटौर-इंदिरापुरम विद्युत पारेषण लाइन के तार खींचे जाएंगे।

इससे एनएच-24 पर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाले वाहन छिजारसी कट से बाएं नोएडा की ओर से सर्विस रोड पर उतरकर एनआईबी कट से एनएच-24 पर चढ़ेंगे।

Tags:    

Similar News