राशन कार्डों में गड़बड़ी, साल भर से भटक रहे लोग
रायगढ़ नगर पालिक निगम क्षेत्र में बनाये गये ए.पी.एल., बीपीएल और अंत्योदय योजना के तहत बनाये गये राशन कार्डो में बड़े पैमाने पर छपाई संबंधी गलतियों की शिकायत की जा रही है..........
रायगढ़। रायगढ़ नगर पालिक निगम क्षेत्र में बनाये गये ए.पी.एल., बीपीएल और अंत्योदय योजना के तहत बनाये गये राशन कार्डो में बड़े पैमाने पर छपाई संबंधी गलतियों की शिकायत की जा रही है, किसी कार्ड में मुखिया पत्नी का नाम तो है पर पति का नाम गायब है। पुत्र का नाम कुछ है पर छपा कुछ और ही है, किसी परिवार के राशन-कार्ड में ऐसे व्यक्ति का भी नाम दर्ज हो गया है जिसका उस परिवार से कोई रिश्ता ही नहीं है।
रायगढ़ नगर पालिका निगम क्षेत्र में विभिन्न वर्ग के लिये बनाये गये राशन कार्डों के जरिये संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों की गैर जिम्मेदाराना रवैया धीरे-धीरे उजागर होने लगा है। राशन कार्ड बनाने में बरती गई हद दर्जे की लापरवाही के कारण राशन कार्ड का कोई लाभ संबंधित परिवारों को नहीं मिल रहा है। राशन कार्ड बनाने में हुई गड़बड़ी को लेकर सामने आ रही शिकायतों में बताया जा रहा है कि किसी परिवार के नाम से जारी किये गये राशन कार्ड में परिवार के मुखिया के रूप में पत्नी का नाम तो दर्ज हैं लेकिन उसके जीवित पति का नाम राशन कार्ड से नदारत है, किसी कार्ड में बेटे का नाम गलत छपा है तो कहीं ऐसे व्यक्ति का नाम राशन- कार्ड में दर्ज हो गया है
जिसका संबंधित परिवार से कोई रिश्ता ही नहीं है। कहीं उम्र 15 साल की जगह 51 साल छपा हैं तो कहीं तीन साल की बच्ची को परिवार का मुखिया बता दिया गया है ऐसे गलत एन्ट्री वाले राशन कार्डो के कारण संबंधित परिवारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, राशन कार्ड की गलती सुधरवाने निगम के दफ्तर पहुंच रहे लोगों को खाद्य विभाग जाने के लिये कहा जा रहा है और खाद्य विभाग वाले उन्हें निगम के दफ्तर जाने के लिये कह रहे हैं ऐसे में लोग आखिर कहाँ जायें जहां उनकी समस्या का समाधान हो सके। यह भी जानकारी मिली है कि राशन कार्ड में सुधार के लिये साल भर पहले निगम में दी गई अर्जी पर साल भर बादभी कोई कार्यवाही नहीं हुई है।