किसानों की समस्याओं से रूबरू हुए जिला प्रवक्ता

किसानों को सुखा राहत सहित फसल बीमा की राशि दिलाने व विभिन्न समस्याओं की निजात हेतु बलौदा बाजार जिला के कांग्रेस: जिला प्रवक्ता डॉ फ़ारूक़ी ने आसपास किसानों से मुलाकात की;

Update: 2018-08-14 16:29 GMT

खरोरा। किसानों को सुखा राहत सहित फसल बीमा की राशि दिलाने व विभिन्न समस्याओं की निजात हेतु बलौदा बाजार जिला के कांग्रेस: जिला प्रवक्ता डॉ फ़ारूक़ी ने आसपास किसानों से मुलाकात की।साथ ही किसानों की समस्याओ से रूबरू होने नजदीकी सोसायटीयो में किसानों से मुलाक़ात कर समस्याओ की जानकारी ली।ईस मौके पर किसानों की हालत देख प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा राज में करोड़ो रूपये की मोबाइल वितरन किया जा रहा जबकि किसानों हालत दैनीय है। आज कई किसानों को सूखा व बीमा की राशि नही मिल पाये है और किसान झुनझुना बाटने पर लग गये है।
 

भटभेरा  के किसान राम किशुन राय ने कहा कि फसल बीमा के पैसे के लिए हम चक्कर लगा रहे हैं, हिरमी  से कृपा  साहू ,अमिर जायसवाल ,माखन साहू, पितंबर ,हरि साहू ने बताया कि हम सब मोहरा सो. सदस्य तारण अनंत के साथ क्षेत्र के किसान सहित कलेक्टर महोदय के पास गए थे मगर अभी तक हमें कोई राहत नहीं मिली वहीँ भटभेरा सोसाइटी के अध्यक्ष संतोष चंद्राकर ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे यहां भी किसानों को सिंचित और असिंचित दोनों को एक ही एक दर से बीमा की राशि का भुगतान दिया जा रहा है जिससे किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त है।

डोमर वर्मा सरफोंगा और बैसाखू बंजारे ने भी फसल बीमा ना मिलने की बात कही किशानो से इस मुलाकात मे जिला प्रवक्ता के साथ कमलेश जायसवाल ,कुम्भ साहू जगदीश तिवारी, प्यारे ध्रुव सीता राम सिन्हा हिरमी, हरीश वर्मा अमेरी ,राजू यादव तिल्दा बांधा, दयाराम यादव,विजय वर्मा मोहरा,भुनेश्वर वर्मा कन्हैया शर्मा नयापारा, सुरेंद्र ठाकुर भानु वर्मा सुहेला, रामखेलावन शर्मा जरौद ,राजू सेन ,भागीरथी यादव रावन, अजय धुरंधर कुथरौद ,रमेश वर्मा खपराडीह,नवीन वर्मा, जगेश्वर वर्मा भालेसूर, ईला राम साहू सहित भारी संख्या में किसान उपस्थित थे

Tags:    

Similar News