जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. को अधिकारी व कर्मचारियों ने दी विदाई
जिला मुख्यालय के सभागार में जिलाधिकारी सुहास एलवाई का विदाई समारोह आयोजित किया गया
ग्रेटर नोएडा। जिला मुख्यालय के सभागार में जिलाधिकारी सुहास एलवाई का विदाई समारोह आयोजित किया गया, जिसमें सभी अधिकारियों ने उनके कार्यों की सराहना की और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिला अधिकारी एल.ए. बलराम सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव, मुख्य कोषाधिकारी अशोक कुमार, नगर मजिस्ट्रेट ग्रेटर नोएडा उमेश चंद निगम, डिप्टी कलेक्टर कोमल पवार, अंकित वर्मा, जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह, जिला मनोरंजन कर अधिकारी जे.पी. चंद, सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय अर्चना धीरान, जिला औषधि निरीक्षक वैभव बब्बर, जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा, जिला खान अधिकारी रंजीत निर्मल तथा अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा जिलाधिकारी के साथ कार्य करने के अनुभव को साझा करते हुए उनको पदोन्नति एवं पदक प्राप्ति की शुभकामनाएं दी।