जिलाधिकारी ने एमएमजी अस्पताल का किया निरीक्षण
जनपद में स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच जन जन तक सुनिश्चित करने हेतु जिलाधिकारी रितु महेश्वरी ने मंगलवार को जिला चिकित्सालय एमएमजी का आकस्मिक निरीक्षण किया;
गाजियाबाद। जनपद में स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच जन जन तक सुनिश्चित करने हेतु जिलाधिकारी रितु महेश्वरी ने मंगलवार को जिला चिकित्सालय एमएमजी का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने चिकित्सको को निर्देशित किया कि चिकित्सालय में आने वाले सभी मरीजों को नियमानुसार नि:शुल्क दवाईयां लिखे और उनकी उपलब्धता सुनिश्चित करे यदि किसी चिकित्सक द्वारा किसी मरीज को बाहर से दवा क्रय करने के लिए लिखा जाता है तो सम्बन्धित चिकित्सक के विरूद्व कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी ने मरीजों को उपलब्ध कराये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुए कहा कि भोजन ताजा होना चाहिए तथा भोजन वितरण से पूर्व उसका टेस्ट जरूर किया जाए। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि चिकित्सकों की निर्धारित समय में उनकी उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर ओपीडी, औषधि वितरण कक्ष, रेडियो लाजिस्ट, सीटी स्केन कक्ष, महिला एवं बच्चा वार्ड, आकस्मिक चिकित्सा विभाग ब्लैड बैंक, सहित चिकित्सालय के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय में इलाज हेतु मरीजों से चिकित्सालय द्वारा दी जा रही सुविधाओं की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त की। महिला वार्ड में भर्ती महिलाओ एवं उनके साथ आये तीमारदारों से अस्पताल द्वारा उपलब्ध करायी जा रही चिकित्सा, सुविधाओं भोजन आदि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की मरीजो द्वारा चिकित्सालय द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं को सन्तोष जनक बताया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जितेन्द्र कुमार त्यागी ने जिलाधिकारी को अस्पताल में चिकित्सकों एवं पैरा मैडिकल स्टाफ की कमी बताई।
जिलाधिकारी ने कहा कि दवाईयां या अन्य किसी संसाधन की कमी से चिकित्सा सेवाओ में व्यवधान नही होना चाहिए। चिकित्सालय में जिन संसाधनों की जरूरत है और उन्हें शासन स्तर से पूरा किया जाना है। उनकी मांग करने हेतु आलेख तैयार करके शासन को मेरी ओर से पत्र लिखे शासन स्तर से सभी कमियां पूरी कराई जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एनके गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, राजेश कुमार, उप जिलाधिकारी सदर प्रेम रंजन सिंह, आदि उपस्थित रहे।