स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी ने की बैठक
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक संपन्न हुई;
ग्रेटर नोएडा। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक संपन्न हुई, जिसमें जिलाधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश भर के गांवों को आदर्श गांवों के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से विभिन्न महत्वकांक्षी योजना एवं कार्यक्रम चला रही है, ताकि प्रदेश भर के गांवों को आदर्श गांवों के रूप में विकसित किया जा सके।
उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए काम करें, ताकि शासन की मंशा को मूर्त दिया जा सके। जिलाधिकारी ने जिला स्वच्छता समिति के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि शासन ने जिले में व्यक्तिगत शौचालय को लेकर जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है, उसी के सापेक्ष लक्ष्य की प्राप्ति करते हुए शत प्रतिशत लाभार्थियों के खातों में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिए किस्ते एक माह के अंदर हस्तांतरित कर दी जाए ताकि शासन के द्वारा जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसको पूरा किया जा सके।
जिलाधिकारी ने ओडीएफ प्लस की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि ओडीएफ प्लस कार्य के लिए जो 15 ग्राम पंचायत चिन्हित की गई हैं, उनके संबंध में कार्य योजना तैयार करते हुए गुणवत्ता परक रुप से निर्धारित समय अवधि के अंदर कार्य पूरा कराने की कार्रवाई की जाए।
बैठक का संचालन जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह ने किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।