जिला स्तरीय स्टेडियम का लोकार्पण
जिले के खिलाड़ियों के लिए जिला मुख्यालय में 5 करोड़ 19 लाख रूपये निर्मित जिलास्तरीय स्पोटर््स स्टेडियम प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह, की उपस्थिति में लोकार्पण किया गया;
बलौदा बाजार-भाटापारा। जिले के खिलाड़ियों के लिए जिला मुख्यालय में 5 करोड़ 19 लाख रूपये निर्मित जिलास्तरीय स्पोटर््स स्टेडियम प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह, की उपस्थिति में लोकार्पण किया गया। स्टेडियम का कुल क्षेत्रफल 35182 वर्गमीटर (2544.27 वर्गमीटर में भवन, दुकान निर्माण शेष 32637.73 वर्गमीटर में मैदान, टेनिस कोर्ट व अन्य निर्माण) किया गया है।
भू-तल में प्रवेश लॉबी, 2 प्रशासनिक कार्यालय, 2 प्लेयर लॉज, महिला एवं पुरूष प्रसाधन, 12 दुकान, एक स्टेज, 02 बैडमिंटन कोर्ट (वुडन, सिंथेटिंक कोर्ट का निर्माण 17.87 लाख से जिल एवं खनिज मद से निर्मित है) एक मंच एवं 4 प्रवेश द्वार का निर्माण तथा प्रथम तल में एक जीम महिला, पुरूष प्रसाधन सहित, 2 प्लेयर लॉज, लॉबी का निर्माण किया गया है।
जीम के साथ सुकर टेबल, टेबल टेनिस, बीलीयर्ड टेबल की सुविधा उपलब्ध, बाहर में लॉन टेनिस का निर्माण का निर्माण जिला एवं खनिज मद से निर्माण कराया गया है।