उत्तर प्रदेश सरकार के सख्त रवैये से ओलावृष्टि से प्रभावित 5829 किसानों को राहत राशि हई वितरित
उत्तर प्रदेश सरकार के सख्त रवैये के बाद जिले में ओलावृष्टि से प्रभावित 5829 किसानों को राहत राशि का वितरण कर दिया गया है
By : एजेंसी
Update: 2018-03-01 16:14 GMT
झांसी। उत्तर प्रदेश सरकार के सख्त रवैये के बाद जिले में ओलावृष्टि से प्रभावित 5829 किसानों को राहत राशि का वितरण कर दिया गया है।
मंडलायुक्त कुमुदलता श्रीवास्तव ने बताया कि 27 फरवरी तक दो हेक्टेअर तक जोत वाले 178 किसानों को 9.39 लाख एवं दो हेक्टेअर से अधिक जोत वाले छह किसानों को 76.719 लाख रुपये वितरित किए गए।
इस तरह क्रमिक रूप से प्राप्त 7.5 करोड़ में से दो हेक्टेअर वाले 5011 किसानों को 3.19 करोड़ रुपये तथा इससे बड़े 818 किसानों को 1.80 करोड़ रुपये बांटे जा चुके हैं।
मंडलायुक्त ने आगे राहत राशि बांटे जाने के काम में और तेजी लाये जाने की उम्मीद जताते हुये कहा कि सरकार की मंशा को पूरा करने में प्रशासन कोई कोर कसर नहीं छोडेगा और सभी प्रभावितों को योजना का लाभ पहुंचाया जायेगा।