राशन कार्ड के साथ हितग्राहियों को खाद्यान्न का वितरण करें: कलेक्टर
लोक सुराज अभियान के तहत तिल्दा विकासखंड के ग्राम पंचायत भड़हा में लोक समाधान शिविर का आयोजन किया गया;
खरोरा। लोक सुराज अभियान के तहत तिल्दा विकासखंड के ग्राम पंचायत भड़हा में लोक समाधान शिविर का आयोजन किया गया। लोक समाधान शिविर में कलेक्टर ओ.पी. चौधरी ने खाद्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन हितग्राहियों को नया राशन कार्ड जारी किया जा रहा है, उन्हें खाद्यान्न वितरण भी सुनिश्चित किया जाए।
चौधरी ने शिविर में उपस्थित लोगों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की। उन्होंने शासकीय हाई स्कूल भड़हा में बच्चों की सुविधा के लिए प्रार्थना शेड एवं मंच निर्माण के लिए जिला खनिज निधि से 10 लाख रूपए की स्वीकृति भी प्रदान की।
शिविर में उपस्थित अतिथियों ने पांच हितग्राहियों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन व चूल्हा, 12 हितग्राहियों को नवीन राशन कार्ड, 6 हितग्राहियों को राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत 20-20 हजार रूपए आर्थिक सहायता के चेक दिये। शिविर में दिव्यांग सोनू को बैटरी चलित ट्रायसायकल एवं सरस्वती महिला स्व सहायता समूह को दोना पत्तल व्यवसाय हेतु स्वीकृत 2 लाख रूपए ऋण का चेक प्रदान किया गया।
समाधान शिविर में खाद्य विभाग द्वारा श्रीमती मीना बाई, श्रीमती ईश्वरी, श्रीमती वर्षा, श्रीमती संतोषी और श्रीमती द्रोपती वर्मा को नया राशन कार्ड जारी किया गया।
लोक सुराज अभियान में इस सेक्टर के शिविर में कुल 2279 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें से विभागीय अधिकारियों द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए 2222 आवेदन का निराकरण किया गया है। इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण एवं संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी सहित आसपास ग्रामों के ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।