गरीब व जरुरत मंद को वितरित किया गर्म कपड़े व शिक्षण सामग्री

जीएल बजाज शैक्षिक संस्थान के पीजीडीएम विभाग और प्रोत्साहन एवं संगठनश् क्लब ने (एनजीओ) नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन, नोएडा के सहयोग से वाईएसआर विंटर कंट्रीब्यूशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन ड्राइव - ष्बी द सीक्रेट सांताष् का आयोजन किया;

Update: 2023-01-20 04:21 GMT

ग्रेटर नोएडा। जीएल बजाज शैक्षिक संस्थान के पीजीडीएम विभाग और प्रोत्साहन एवं संगठनश् क्लब ने (एनजीओ) नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन, नोएडा के सहयोग से वाईएसआर विंटर कंट्रीब्यूशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन ड्राइव - ष्बी द सीक्रेट सांताष् का आयोजन किया।

इस कार्यक्रम का आयोजन 25 दिसंबर से 26 जनवरी, 2023 तक किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत संस्थान के छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों द्वारा अल्फा-2 के स्लम क्षेत्र और झुग्गी में रह रहे गरीब और जरुरत मंद लोगों को गर्म कपड़े, कंबल, रजाई और बच्चों को किताबें एवं स्टेशनरी का सामान वितरित किया।

शैक्षिक संस्थान के वाइस चेयरमैन डॉ. पंकज अग्रवाल ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद करने से बढ़कर कोई पुण्य नहीं है। आज के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मानवता के आधार पर सर्दियों में जरूरतमंदों को सहायता करना है।

सामान पाकर जरूरतमंद लोगों के चेहरे पर खुशी देखने लायक थी। इस दौरान सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Full View

Tags:    

Similar News