महात्मा गांधी पुण्यतिथी पर निकली नशामुक्ति रैली
स्थानीय बेसिक स्कूल मैदान से प्रात: 10 बजे सैकड़ो की संख्या में समाज कल्याण विभाग व आजाद क्रियेटिव आर्गनाइजेशन संख्या ने राष्ट्पिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर नषामुक्ति अभियान रैली निकाली;
बेमेतरा। स्थानीय बेसिक स्कूल मैदान से प्रात: 10 बजे सैकड़ो की संख्या में समाज कल्याण विभाग व आजाद क्रियेटिव आर्गनाइजेशन संख्या ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर नषामुक्ति अभियान रैली निकाली। रैली का शुभारंभ डिप्टी कलेक्टर श्रीमती इंदिरा देवधारी ने हरी झण्डी दिखाकर किया।
नषामुक्ति नारो के साथ स्थानीय बेसिक स्कूल मैदान से रैली निकली जो नगर के प्रताप चैक, घड़ी चैक, परसुराम चैक से होते हुये पुन: वापस बेसिक स्कूल मैदान पर जाकर समाप्त हुआ।
रैली में समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक रामजी सिन्हा, तहसील साहू संघ के अध्यक्ष शत्रुहन साहू, संस्था के अध्यक्ष योगेष राजपूत, सचिव प्रिया राजपूत, तुषार चैहान, मुकेष गोस्वामी, रमेष सोनी, छम्मन सिन्हा, मितानीन सती सेन, सवित्री, सविता, नर्मदा चैधरी, क्षमा साहू, साधना तिवारी, सुनीता तिवारी सहित अन्य नागरिकगण मौजुद रहे।