शहर में चाइनीज़ फूड के नाम पर परोसी जा रही है बीमारियां
कई इलाकों में आपको जगह-जगह ऐसी ही फूड वैन देखने को मिल जाएगी जो कि हेल्दी फूड न देने के बजाय परोस रही है बीमारियां ऐसे ही ताजा मामला विजय नगर के लीलावती चौक पर मिला;
गाजियाबाद। कई इलाकों में आपको जगह-जगह ऐसी ही फूड वैन देखने को मिल जाएगी जो कि हेल्दी फूड न देने के बजाय परोस रही है बीमारियां ऐसे ही ताजा मामला विजय नगर के लीलावती चोक पर मिला जहां हमें एक चाइनीज फूड देखने को मिली जिसके आस पास इतनी गंदगी, कूड़ा, भैसों का गोबर आदी पड़ा था।
वहां रखे फूड आइटम पर मक्खियां बैठी थी।
फूड वैन के अन्दर भी गन्दगी देखने को मिली ओर जहां उस वैन मैं किसी भी तरीके की साफ सफाई, खराब क्वालिटी का ऑइल प्रयोग मैं लाया जा रहा था। और आपको न ही किसी तरीके सफाई देखने को नहीं मिल सकती और खाना बनाने में गन्दा पानी, गंदी कड़ाई ओर गंदी प्लेटो का प्रयोग भी करते है। और इस फूड वैन के बगल में गोबर और कूड़ा पड़ा देखने को भी मिल जाएगा।
जिससे कि वहां पर बनने वाले फूड आइटम पर मक्खी बैठती है जो कि बीमारियों को बुलावा दे रही है। और जो फूड वैन पर खाना बनाते वो किसी भी तरीके की सफाई का ध्यान नही रखते वो गंदे हाथों से खाना बनाते लोगो को परोसते हैं और दिन रात में अपनी फूड वैन की आड़ में शराब, बीयर आदि चीजों का सेवन करते मिल जाएंगे। और ये सब फूड वैन किसी भी विभाग से लाईसेंस के बिना चल रही है।
ऐसा नजारा आपको पूरे शहर में देखने को मिल जाएगा जो कि पब्लिक को बीमारियां परोस रहेे है। जिससे खाने से लोगो को फूड प्वॉजिंग, कैंसर आदि जैसी बीमारियों को पैदा करती है जिससे लोगो के शरीर में बीमारियों का शिकार हो रहे है जब हमने नगर निगम अधिकारी से इन चाइनीस फूड वैन को सड़क पर लगाने व उनसे लाइसेंस लेने के संबंध मे पूछा तो उन्होंने बताया कि हमने सड़क पर लगाने का कोई लाईसेंस नहीं दिया है।
अगर ऐसा है तो हम उनको खिलाफ करवाई करेंगे। सभी ऐसी अवैध फूड वैन कर शहर से हटा देंगे ओर उनके खिलाफ कानूनी कर्रवाई करेंगे। ओर जितनी भी इस शहर में ऐसी फूड वैन पाई जाती है जो कि अवैध रूप से चल रही है और वो साफ सफाई और खाना बनाने में नकली समान का प्रयोग कर रहे है उनके नमूने लेकर जांच को भेजे जाएंगे और अगर खाने के नमूने फैल होते है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
परन्तु सवाल ये पैदा होता है कि अगर इन फूड वैन चलाने वालों पर किसी विभाग से लाइसेंस प्राप्त नहीं है तो सम्बंधित विभाग कार्रवाई क्यों नहीं करते इन्होंने सड़कों पर भी अतिक्रमण कर रखा है।