जीवन दीप समिति की बैठक में विविध मुद्दों पर चर्चा

जीवन दीप समिति जिला चिकित्सालय  कार्यकारिणी की बैठक 22 दिसंबर को कलेक्टर हिम शिखर गुप्ता, अध्यक्षता पूर्व राज्यमंत्री पूनम चन्द्राकर की उपस्थिति में सिविल सर्जन सभागार में हुई;

Update: 2017-12-25 16:12 GMT

महासमुंद। जीवन दीप समिति जिला चिकित्सालय  कार्यकारिणी की बैठक 22 दिसंबर को कलेक्टर हिम शिखर गुप्ता, अध्यक्षता पूर्व राज्यमंत्री पूनम चन्द्राकर की उपस्थिति में सिविल सर्जन सभागार में हुई।

बैठक में सिविल सर्जनडॉ. आर.के.परदल ने  चिकित्सालय की उपलब्धियों एवं आय-व्यय की जानकारी दी। पूर्व में आयोजित बैठक की कार्यवाही विवरण पर चर्चा उपरान्त एजेंडावार विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने सामान्य बाह्य रोगियों की संख्या में बढोतरी, सिजेरियनसेक्शन, एन.आर.सी. एडमिशन एवं एस.एन.सी.यू. पर संतोष व्यक्त किया गया।

परिवार नियोजन कार्यक्रम में  बिस्तरों की संख्या की उपलब्धता के आधार पर प्रति चिकित्सक 30 ऑपरेशन प्रतिदिन करने एवं इसी प्रकार चश्मा बिक्री से संबंधित प्रकरण पर नेत्र सहायक को कारण बताओं नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया। सोनोग्राफी मशीन क्रय की कार्यवाही शीघ्रता से पूर्ण करने एवं आर्ट एवं लिविंग के लिए शिविर आयोजित करने हेतु  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए गए।

बाउन्ड्ररीवॉल एवं किचन शेड की निविदा प्रक्रियाधीन होने की स्थिति में लोक निर्माण विभाग को कार्य शीघ्रता से करने के साथ स्टोर कक्ष के निर्माण, चिकित्सालय का बाह्य रंग रोगन, शौचालय मरम्मत करने हेतु निर्देश दिया गया। एस.एन.सी.यू.  में चिकित्सारत शिशुओं की माताओ हेत ुवेटिंग रूम के निर्माण के लिये मुख्यमंत्री सहायता कोष से करवाने हेतु पत्र लिखेने कहा गया। दो बिस्तर आई.सी.यू. वार्ड निर्माण के लिये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को शीघ्रता से कार्यवाही करने के निर्देश दिया गया।

बैठक में  मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डा. एस.बी.मंगरूलकर, संदीप ताम्रकार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग एवं लोक निर्माण विभाग के प्रतिनिधि, डॉ.जी.एल.चन्द्राकर, मेडिसिन विशेषज्ञ, डॉ. एन.के. मण्डपे, अस्थिरोग विशेषज्ञ, डॉ. के.गजभिये, आर.एम.ओ. डॉ. निखिल गोस्वामी, अस्पताल सलाहकार, सिस्टर एस.तिग्गा, मेट्रन एवं अन्य कार्यालयीन कर्मचारी उपस्थित थें। बैठक के अंत में आभार प्रदर्शन डा. आर.के परदल ने किया।

 

Tags:    

Similar News