आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने में शिक्षा व उद्योग जगत की सहभागिता पर चर्चा
यूपीआईडी एकेटी, कैंपस में तीन दिवसीय करकमलम कार्यक्रम का शुभारम्भ;
ग्रेटर नोएडा। डॉ. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के घटक संस्थान, उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, नोएडा में कुलपति प्रो. पी. के. मिश्रा के दिशा निर्देशो एवं सहयोग से तीन दिवसीय ष्कर कमलम् कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य एक आत्म निर्भर राष्ट्र बनाने के लिए उद्योग और शिक्षा जगत के सहयोग को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईपीएस रामबदन सिंह, डीसीपी हेड क्वाटर एवं सेन्ट्रल उपस्थित रहे। कार्यक्रम में संजीव शर्मा, जनरल सेक्रेटरी इंडस्ट्री इंटरप्रिन्योर एसोसिएसन, विवेक सिंह, सीईओ बी.एस. एनर्जी हारमोनाइजेशन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि रामवदन सिंह ने किया। उन्होंने छात्रध्छात्राओं को तकनीकी ज्ञान के साथ नैतिक ज्ञान के आधार को मजबूती से पकड़े रहने को कहा, उन्होंने कहा कि जीवन में आनन्द केवल मानवीय संबन्धों और मानवीय संसाधनों को ठीक प्रकार से प्रयोग करके ही अनुभूत किया जा सकता है। संस्थान के निदेशक प्रो. प्रवीन पचैरी ने छात्रों को अपने उद्यम लगाकर राष्ट्र को मजबूत करने एवं उनके भविष्य को उज्वल बनाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के विशेष अतिथियों में भी विवेक सिंह द्वारा संस्थान के 30 छात्रों को अपनी संस्था की ओर से हिमाचल प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश में उनकी ओर से संचालित संस्थाओं में इन्टर्नशिप दिलवाये जाने का आश्वासन दिया। इसके अतिरिक्त संस्थान के एमपीए के 15 छात्र एवं छात्राओं को मार्केट सेल करने हेतु इन्टर्नशिप दी जायेगी, जिसके लिए उन छात्रों को कम्पनी द्वारा स्टाइफंड दिया जायेगा।
संजीव शर्मा ने संस्थान के छात्र एवं छात्राओं के लिए इंडस्ट्री एसोसिएसन के सहयोग से 06 माह की इन्टर्नशिप संस्थान के साथ एमओयू कराये जाने के उपरान्त करायी जायेगी। कार्यक्रम में आये हुए मुख्य अतिथि, विशेष अतिथि एवं सभी गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद डॉ. डीपी सिंह, उपकुलसचिव ने दिया। कार्यक्रम का संचालन संस्थान में एमबीए विभाग की अनामिका चतुर्वेदी ने किया।