अजय माकन के इस्तीफे की चर्चा, कांग्रेस ने किया खंडन
सुबह से ही कहा जा रहा है कि दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है लेकिन पार्टी ने अब इन खबरों का खंडन कर दिया है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-09-18 12:30 GMT
नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद से वरिष्ठ नेता अजय माकन के इस्तीफे की आज खबरें उड़ीं। सुबह से ही कहा जा रहा है कि दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। स्वास्थ्य खराब होने के चलते वो अब इस पद पर नही बने रहेंगे।
लेकिन पार्टी ने अब इन खबरों का खंडन कर दिया है कांग्रेस का कहना है कि अजय माकन ने राहुल से मुलाकात जरुर की है लेकिन इस्तीफे की पेशकश नहीं की।
कांग्रेस ने इस खबर का खंडन करते हुए कहा कि अजय माकन का स्वास्थ्य खराब है और उनका इलाज विदेश में चल रहा है। हालही में विदेश जाने से पहले उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के दिल्ली प्रभारी पीसी चाको से मुलाकात की थी। कांग्रेस ने कहा कि चेक-अप के लिए विदेश गए हैं। वह जल्द ही वापस आ जाएंगे।