मध्यम वर्गीय नागरिक संगठन की प्रथम वर्चुअल बैठक में महंगाई सहित मुद्दों पर चर्चा

मध्यम वर्गीय नागरिक संगठन की प्रथम वर्चुअल बैठक में बढ़ती महंगाई ,स्कूल फीस का लगातार बढऩा, हॉस्पिटल में इलाज की बढ़ती दरें, बिजली बिल, संपत्ति कर में छूट, ईएमआई पर ब्याज माफी सहित विभिन्न मुद्दों हुई;

Update: 2021-05-24 09:30 GMT

रायपुर। मध्यम वर्गीय नागरिक संगठन की प्रथम वर्चुअल बैठक में बढ़ती महंगाई ,स्कूल फीस का लगातार बढऩा , हॉस्पिटल में इलाज की बढ़ती दरें ,  बिजली बिल, संपत्ति कर में छूट,  ईएमआई पर ब्याज माफी सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई साथ ही 11 सदस्य कोर कमेटी का गठन भी किया गया । मध्यम वर्गीय नागरिक संगठन कोर कमेटी के सदस्य शैलेश श्रीवास्तव ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि कन्हैया अग्रवाल के नेतृत्व में गठित 11 सदस्य समिति में अंकित झाबक, विकास धारीवाल, अमन भाटिया, हितेश टांक ,सुरेश अग्रवाल, नवीन जैन, राजेश केडिया, सुरेश बाफना एवं श्रीमती आशा जोसेफ को शामिल किया गया है।  उन्होंने बताया कि बैठक में  निजी स्कूलों के द्वारा लगातार की जा रही फीस वृद्धि के खिलाफ चर्चा में सदस्यों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि कुछ बड़े निजी विद्यालय हाई कोर्ट , शासन - प्रशासन के दिशा निर्देशों का खुला उल्लंघन कर रहे हैं इन पर कार्रवाई की आवश्यकता है। स्थानीय स्तर पर संपत्ति कर और बिजली बिल में छूट की मांग भी साथियों ने उठाई। बैंक की किश्तों के साथ ही सभी प्रकार की श्वरूढ्ढ को छह माह तक स्थगित करने एवं स्थगित की गई ईएमआई पर ब्याज माफ किए जाने की मांग भी सदस्यों ने उठाई। बढ़ती महंगाई पर नियंत्रण पाने में असफलता पर भी सदस्यों ने चिंता जाहिर करते हुए महंगाई नियंत्रण के लिए भी आवाज बुलंद की।

Full View

Tags:    

Similar News