उ.कोरिया के मिसाइल परीक्षण को लेकर आबे और ट्रंप के बीच चर्चा
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे तथा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच उत्तर कोरिया के हाल ही में किये गये मिसाइल परीक्षणों को लेकर फोन पर चर्चा हुयी।;
टोक्यो। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे तथा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच उत्तर कोरिया के हाल ही में किये गये मिसाइल परीक्षणों को लेकर फोन पर चर्चा हुयी। स्थानीय समाचार एजेंसियों ने रिपोर्ट में बताया कि आबे तथा ट्रंप के बीच फोन पर चर्चा हुयी जिसमें दोनों शीर्ष नेताओं के बीच उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षणों की गंभीरता तथा उससे उत्पन्न खतरे से निपटने का विषय मुख्य था।
उल्लेखनीय है कि उत्तर कोरिया ने कल सुबह चार बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया था जिनमें से तीन जापान के विशेष आर्थिक क्षेत्र में गिरी थीं। दक्षिण कोरिया की सेना ने भी इन मिसाइल परीक्षणों की पुष्टि करते हुये कहा था कि मिसाइल ने लगभग 1000 किलोमीटर की दूरी तय की थी और करीब 260 किलोमीटर की ऊंचाई तक पहुंची थी।
हालांकि इन मिसाइलों के अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल(अाईसीबीएम) होने की पुष्टि किया जाना अभी बाकी है। जापान तथा दक्षिण कोरिया दोनों ने उत्तर कोरिया के इस कदम को उकसावे वाला बताते हुए नाराजगी जताई थी।