इंटरनेट के दुष्प्रभाव के बारे में शिक्षकों ने की चर्चा

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय लखनऊ के सहयोग से कंप्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग विभाग, गलगोटिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नॉलॉजी में इंटरनेट ऑफ थिंग्स  विषय कार्यक्रम का आयोजन किया गया;

Update: 2017-10-07 14:22 GMT

ग्रेटर नोएडा। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय लखनऊ के सहयोग से कंप्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग विभाग, गलगोटिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नॉलॉजी में इंटरनेट ऑफ थिंग्स  विषय पर पांच दिवसीय फेकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बेनेट यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा के प्रोफेसर सुंगवा चुंग ने भाग लिया। वक्ता के रूप में ओरेक्ल कंपनी से अमित भंडारी, सिनो ऑफसिस के प्रशांत दुबे, दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो. यूएस. पाण्डेय, जीबीयू से डॉ. संध्या तरार और डॉ. अनुराग सिंह बघेल ने अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि ने इंटरनेट ऑफ थिंगस के प्रायोगिक प्रयोग के बारें में विस्तार से जानकारी दी। प्रशांत दुबे ने इसके इं पलीमेंटेंशन एवं हार्डवेयर के बारे में चर्चा करते हुए शिक्षकों को संबोधित किया।

साइबर सेल दिल्ली के चैयरमैन अनुज कुमार अग्रवाल ने इंटरनेट ऑफ थिंग्स के दुष्प्रभाव के बारे में चर्चा की। और बताया कि इस टेक्नॉलॉजी के द्वारा कैसे निजता का हनन होता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक डॉ. वीके. द्विवेदी ने की। संयोजक डॉ. भावना मलिक ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

अन्त में ससंयोजक राजीव कुमार नाथ ने सभी अतिथियों और अध्यापकों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर संस्थान के सभी विद्यार्थी व शिक्षकगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे तथा सभी ने माता के चरणों नतमस्तक होकर सम्रध एवं उज्जवल भविष्य की कामना करी। साथ ही साथ प्रस्तुत किये भजनों का खूब आनंद लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी लोगों में प्रसाद वितरित किया गया।

Full View

Tags:    

Similar News