गलत जानकारी देकर लाभ प्राप्त करने वाले अध्यापकों के खिलाफ होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई
हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग ने ऐसे अध्यापकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का संकेत दिया है जिन्होंने अध्यापक स्थानांतरण नीति के तहत एमआईएस पोर्टल पर गलत जानकारी भर कर अनुचित लाभ लिया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-09 15:30 GMT
चंडीगढ़। हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग ने ऐसे अध्यापकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का संकेत दिया है जिन्होंने अध्यापक स्थानांतरण नीति के तहत एमआईएस पोर्टल पर गलत जानकारी भर कर अनुचित लाभ लिया है।
आज यहां जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार कुछ ऐसे अध्यापकों की जानकारी मिलते ही जहां उनका प्रशासनिक आधार पर मेवात में तबादला कर दिया है वहीं उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जा रही है।
विज्ञप्ति के अनुसार एमआईएस पोर्टल पर गलत जानकारी अपलोड करने वालों के साथ-साथ इनकी जानकारी का अनुमोदन करने वाले अधिकारियों पर भी गाज गिरेगी।